स्वाति मालीवाल
– फोटो : ANI
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। स्वाति आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगी।
अंतरिम बजट सत्र की शुरुआत से पहले ‘आप’ की स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘यह बजट ऐसा होना चाहिए जिससे महिलाओं, किसानों, गरीबों, युवाओं और मध्यम वर्ग को भी फायदा हो।’
#WATCH | Swati Maliwal offers prayers at Hanuman Temple at Connaught Place in Delhi.
The former DCW chief will take oath as a Rajya Sabha Member of AAP today. pic.twitter.com/9KZieZ2lnH
— ANI (@ANI) January 31, 2024
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम सत्र आज से
संसद का आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से सत्र की शुरुआत होगी। यह सत्र दो लिहाजों से खास है- पहला तो यह कि इस सत्र में देश की वित्त मंत्री अंतरिम बजट पेश करेंगी। वहीं, यह सत्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को सदन में अंतरिम बजट पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव नजदीक होने के कारण नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, नौ फरवरी तक चलने वाला सत्र हंगामेदार हो सकता है। विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेर सकती है।
#Swati #Maliwal #Offers #Prayers #Hanuman #Temple #Connaught #Place #Delhi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live