ED officer Ankit Tiwari arrested
– फोटो : ANI
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
तमिलनाडु के सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एक सरकारी कर्मचारी से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। गिरफ्तार ईडी अधिकारी की पहचान अंकित तिवारी के रूप में की गई है, जो मदुरै स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत है।
डीवीएसी ने एक बयान में कहा कि अंकित तिवारी को डिंडीगुल में हिरासत में लिए जाने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। इसके बाद अदालत ने आरोपी को 15 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। डीवीएसी ने कहा कि हमारी टीम इस बात की जांच की जा रही है कि क्या आरोपी अधिकारी ने पहले भी किसी अन्य को ब्लैकमेल या धमकी देकर पैसे ऐंठे थे।
पुराने सतर्कता मामले के जरिये सरकारी कर्मचारी को धमकाया
बयान में कहा गया है कि आरोपी अधिकारी ने अक्तूबर में डिंडीगुल के एक सरकारी कर्मचारी से संपर्क किया और उनके खिलाफ दर्ज एक सतर्कता मामले का जिक्र किया, जिसका पहले ही निपटारा हो चुका था। अंकित तिवारी ने कर्मचारी से कहा कि मामले की जांच करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से निर्देश प्राप्त हुए हैं और सरकारी कर्मचारी को 30 अक्टूबर को मदुरै स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा।
#Tamil #Naduईड #अधकर #लख #रपय #क #रशवत #लत #रग #हथ #गरफतर #अनय #अधकरय #क #मलभगत #क #हग #जच #Officer #Ankit #Tiwari #Arrested #Bribe #Tamil #Nadu #News #Hindi