You are currently viewing Telangana Elections 2023: Mohammad Azharuddin will contest again, Congress gives ticket from this seat| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। देश के पांच राजयों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और इन राज्यों में तेलंगाना भी शामिल है। यहां कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम है। बता दें की इस लिस्ट में क्रिकेटर और पूर्व भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी जगह मिली है।

बता दें की मोहम्मद अजहरुद्दीन इससे पहले भी चुनाव लड़ चुके है और जीत चुके है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने राजस्थान से भी सांसद का चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। ऐसे में कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में अजहरुद्दीन का नाम भी शामिल किया है।

पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, अजहरुद्दीन को हैदराबाद शहर के जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। 

pc- zee news

 


#Telangana #Elections #Mohammad #Azharuddin #contest #Congress #ticket #seat #national #News #Hindi