Mallikarjun Kharge
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। खरगे ने शुक्रवार को तेलंगाना में पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। साथ ही केसीआर को झूठ बोलने में ‘पीएम का बाप’ कहकर संबोधित किया। खरगे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खरगे इससे पहले भी मोदी को लेकर विवादित टिप्पणियां कर चुके हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनावी कार्यक्रम में लोगों से पूछा, क्या आपके खाते में 15 लाख रुपये आए। क्या किसानों की आय दोगुनी हुई। उन्होंने कहा, मोदी सब झूठ बोलते हैं। लेकिन हम जब ये बात बोलते हैं तो आप में से चंद लोग गुस्से में आते हैं। आप कहते हैं कि प्रधानमंत्री को ऐसा कैसे बोला। मैं कहता हूं पीएम तो एक तरफ हैं, यहां बैठा ‘पीएम का बाप’ भी झूठ बोलने में कम नहीं। खरगे का इशारा भले ही केसीआर के लिए था, लेकिन उनकी इस अमर्यादित टिप्पणी पर सवाल उठना लाजिमी है।
मोदी और केसीआर ने तेलंगाना की जनता के साथ धोखा किया…
कांग्रेस अध्यक्ष रैली में मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने मोदी सरकार और राज्य की सत्तारूढ़ केसीआर सरकार पर कांग्रेस को हराने के लिए मिलीभगत का भी आरोप लगाया। खरगे ने कहा, मोदी और केसीआर मिलकर तेलंगाना की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। मोदी ने जो वादे किए वह पूरे नहीं किए। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने तेलंगाना में ही एक रैली में कहा था कि कांग्रेस दिन भर में उन्हें क्विंटल भर गालियां देती है। लेकिन वह इससे प्रभावित हुए बगैर देश की सेवा जारी रखेंगे।
#Telangana #Pollsकगरस #अधयकष #खरग #न #फर #तड #मरयद #पएम #मद #और #सएम #कसआर #पर #क #ववदत #टपपण #Mallikarjun #Kharge #Scathing #Attack #Modi #Telangana #Calls #Kcr #Baap