You are currently viewing Three Lakh Devotees Will Take A Silent Dip In Ganga Today On Mauni Amavasya – Amar Ujala Hindi News Live

Three lakh devotees will take a silent dip in Ganga today on Mauni Amavasya

मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए घाट पर पहुंचे श्रद्धालु।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मौनी अमावस्या पर आज श्रद्धालु सर्वार्थ सिद्धि योग में उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाएंगे। सूर्योदय के साथ ही स्नान, दान और पूजन के अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। अस्सी से राजघाट के बीच तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है। शुभ योग में मौनी अमावस्या का व्रत और स्नान करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं।

बृहस्पतिवार की शाम से ही पूर्वांचल के जिलों से स्नान के लिए श्रद्धालुओं के काशी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। ठंड के बावजूद मध्य रात्रि में दशाश्वमेध, शीतला, राजेंद्र प्रसाद घाट समेत सभी घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ लग गई थी। अस्सी से राजघाट के बीच प्रमुख घाटों पर श्रद्धालु मौनी अमावस्या का स्नान करेंगे।

मौनी अमावस्या के दिन सबसे शुभ माना जाने वाला सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 7:05 बजे से रात 11:29 बजे समाप्त होगा। घाटों पर तीर्थ पुरोहितों के साथ ही सामाजिक संस्थाओं ने भी शिविर लगाने की तैयारियां देर रात तक पूरी कीं। सामाजिक संस्थाओं की ओर से गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक जगह-जगह शिविर लगाए जाएंगे।

 

पश्चिम वाहिनी स्नान पर्व आज, पहुंचने लगे श्रद्धालु

मौनी अमावस्या पर लगने वाले पचबहनी (पश्चिम वाहिनी) स्नान पर्व पर लगने वाले मेले की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। पुलिस ने गंगा घाटों व कस्बों में जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। मौनी अमावस्या पर क्षेत्र के गौराउपरवार, चंद्रावती, मुरीदपुर, परनापुर, सरसौल, बलुआघाट तक पचबहनी स्नान के लिए शहर व देहात के अलावा जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर सहित कई जनपदों से आकर स्नान कर मन्नतें भी मांगते हैं।

स्नान के बाद मेले में लोग खरीदारी करते हैं। मेले की तैयारी में जुटे प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ला ने बताया कि लाखों की संख्या में आने वाले स्नानार्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए जगह बैरिकेडिंग व घाटों पर पुलिस, महिला पुलिस, यातायात पुलिस के अलावा गोताखोर तैनात रहेंगे।

#Lakh #Devotees #Silent #Dip #Ganga #Today #Mauni #Amavasya #Amar #Ujala #Hindi #News #Live