तिहाड़ जेल
– फोटो : amar ujala
एशिया की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। जिसकी पहचान गुरदीप उर्फ गोरा उर्फ सनी के रूप में हुई है। इसे पश्चिमी जिला के विकासपुरी थाना की पुलिस ने बंद किया था। तिहाड़ जेल में अचानक तबीयत खराब होने के बाद इसे हरी नगर के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि गुरदीप को पिछले साल आर्म्स एक्ट और चोरी के आइटम के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसकी मौत कल 6 फरवरी को हुई है। जब इसके स्वास्थ्य को लेकर जेल के अंदर कुछ कॉम्प्लिकेशन आ गया था। इस मामले में जेल प्रशासन और डॉक्टर की टीम आगे की छानबीन कर रही है।
#Tihar #Jail #Prisoner #Died #Suspicious #Circumstances #Amar #Ujala #Hindi #News #Live