इंटरनेट डेस्क। घूमने फिरने का नाम आते ही हर कोई खुश हो जाता है। ऐसे में आप भी अगर ऐसा कोई प्लान बना रहे है की कही घूमने जाया जाए तो आज आपको बता रहे है, ऐसी जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है। यहां आप घूमने का आनंद तो लेंगे ही साथ ही आपका यहां रूकने का पैसा भी नहीं लगेगा।
भारत हेरिटेज सर्विसेज
आप अगर उत्तराखंड के ऋषिकेश जा रहे है तो यहां आपको घूमने के लिए बहुत सी जगह मिल जाएगी। इसके साथ ही यहा सबसे बेस्ट जगह भारत हेरिटेज सर्विसेज है। यहां रहना खाना सब बिल्कुल मुफ्त है। इसके बदले में आपको बतौर वॉलिंटियर काम करना पड़ता है। इसके साथ ही आप यहा फ्री में रह सकते है।
श्री रामनाश्रामम, तिरुवन्नामलई
इसके अलावा आप असाउथ इंडिया के तमिलनाडु घूमने जा रहे है तो यहां की तिरुवन्नामलई की पहाड़ियां काफी पॉपुलर हैं। यही रामनाश्रामम है जहां रूकना, खाना बिल्कुल फ्री में है। यह आश्रम अपनी खास पहचान रखता है। बस यहां आने से पहले आपको सूचना देनी होती है। इसके साथ ही आप यहां आराम से घूम भी सकते है।
pc- abp news, riramanamaharshi.org,navbharat
#Travel #Tips #Coming #visit #stay #ashrams #spend #single #penny #complete #facilities #lifestyle #News #Hindi