You are currently viewing Travel Tips: Do not forget to visit these places in Dehradun, must visit once| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर इस बार की यात्रा देहरादून की कर रहे है और आपके साथ भी परिवार के लोग मौजूद है तो आपको भी फिर देर नहीं करनी चाहिए और इस बार देहरादून में उन्हें इन जगहों की भी सैर करवा दे जो देखकर वो भी खुश हो जाएंगे। ऐसे में आपको बता रहे है आप कहा जा सकते है।


बुद्धा टेम्पल

इस यात्रा में आप देहरादून के क्लेमनटाउन से 4 किलोमीटर की दूरी पर बुद्धा टेम्पल जा सकते है। 1965 में बने इस मंदिर को एशिया का सबसे बड़ा बौद्ध मठ कहा जाता है। आपको बता दें की यहां भगवान बुद्ध की 103 फीट ऊंची प्रतिमा भी विराजमान है। यहां आस पास का वातावरण इतना शांत है की आपको आकर ही मजा आ जाएगा।


देहरादून का चिड़ियाघर

इसके बाद आप शाम के समय बच्चों के साथ देहरादून मसूरी हाईवे पर शहर के फेमस चिड़ियाघर जा सकते है। यहां आप कई हिमालयन पशु-पक्षियों का दीदार आप कर सकेंगे। ऐसे में आपको यहां जरूर जाना चाहिए।

pc- .rajyasameeksha.com,tripadvisor.in,jagran.com

 


#Travel #Tips #forget #visit #places #Dehradun #visit #lifestyle #News #Hindi