इंटरनेट डेस्क। बारिश के मौसम की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही आपके वेकेशन भी अभी चल रहे है। ऐसे में आप भी इस वेकेशन का आनंद लेना चाहते है तो आप घूमने जा सकते है और अगर कुछ दिन और इंतजार कर सकते है तो फिर आपके लिए ये मौसम और भी अच्छा हो जाएगा और आप घूमने का मजा ले पाएंगे।
गोवा
वैसे तो आपने गोवा के बारे में खूब सुना होगा और अगर आप यहा नहीं आ पाए है तो आपको यहां जरूर आना चाहिए। समुद्र तटों के लिए मशहूर गोवा भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोगों का पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट है। यहां आपको हजारों की संख्या में विदेशी पयर्टक घूमते मिल जाएंगे।
मानसून में जाए
आप वैसे तो यहां साल के किसी भी महीने में आ सकते हैं, ऐसा इसलिए की यहा समुद्र तटों के कारण आपको यह जगह पसंद आ जाएगी। लेकिन बारिश के मौसम में यहां आने का मजा आपका दुगना हो जाएगा। ऐसे में आपको यहां बारिश में आना चाहिए।
pc- adotrip.com,tripsavvy.com, news 18 hindi
#Travel #Tips #Goa #visit #rainy #season #enjoy #lifestyle #News #Hindi