You are currently viewing Travel Tips: If you are also going for a trip, you can go to Lucknow in the weekend, you will get to see a lot| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने जाने का प्लान बना रहे है और आप भी यूपी में है तो आप वीेकेंड के दौरान लखनऊ जा सकते है। यहां जाने से लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है, आपको कही से भी ट्रेन या बस मिल जाएगी और आप यहां जा सकेंगे। इसके साथ ही आपको यहां देखने को बहुत कुछ मिल जाएगा।


लखनऊ में कहां घूम सकते है

आप भी लखनऊ में घूमना चाहते है तो आप सबसे पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल पार्क, बड़ा इमामबाड़ा, घंटाघर, पिक्चर पैलेस, छोटा इमामबाड़ा, जामा मस्जिद जा सकते है।  इसके साथ ही आप हज़रतगंज मार्केट, इको पार्क जा सकते है।


लखनऊ में खाना-पीना 

आप अगर लखनऊ में है तो फिर आपको यहा के खाने का मजा भी लेना चाहिए। आपको बता दें की यहां गोमती नगर, अमीनाबाद मार्केट और हजरतगंज मार्केट लखनऊ की स्ट्रीट फूड और शॉपिंग के लिए काफी लोकप्रिय है। 

pc- herzindagi.com, navbharat,newstrack.com

 

 


#Travel #Tips #trip #Lucknow #weekend #lot #lifestyle #News #Hindi