You are currently viewing Travel Tips: If you are coming to Delhi during the weekend then definitely visit these historical places| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आप भी वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे है और आपका मन भी है की आप देश की राजधानी दिल्ली में घूमे तो आपको जरूर आना चाहिए। ऐसे में आपको आज बता रहे है की आप दिल्ली में आए तो आप कहा कहा घूम सकते है। ऐसे में जान लेते है उन जगहों के बारे में जहां की आप दिल्ली में आकर यात्रा कर सकते है।


लाल किला

वैसे तो दिल्ली में स्थित लाल किला एक ऐसी जगह है जिसका नाम हर कोई जानता है। यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में इसका नाम शामिल है। यमुना नदी के किनारे बसा ये किला लाल बलुआ पत्थर से बना है। लाल किला साल 1856 तक मुगल बादशाह का निवास स्थान हुआ करता था। लेकिन अब हर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराकर आजादी का महोत्सव मनाते है।


सलीमगढ़ फोर्ट

इसके साथ ही आप दिल्ली में स्थित सलीमगढ़ फोर्ट भी जा सकते है। 1546 में सूर वंश के शासक सलीम शाह सूरी ने इसे बनवाया था। सूर वंश के पतन के बाद मुगल शासक औरंगजेब ने इस किले को जेल में तब्दील कर दिया था। उसके बाद ये किला अंग्रेज सैनिकों की छावनी बन गया था। आप इस ऐतिहासिक जगह पर जरूर जाए।

pc- swantours.wordpress.com,.nativeplanet.com,punjabkesari.in

 


#Travel #Tips #coming #Delhi #weekend #visit #historical #places #lifestyle #News #Hindi