इंटरनेट डेस्क। इस बार की छुट्टियों में आप भी पंजाब घूमने जाने का मन बना रहे है और आपकी तैयारिया पूरी हो गई है तो आपको निकल जाना चाहिए। पंजाब में आपको घूमने के लिए वैसे तो कई जगह मिल जाएगी, लेकिन जिस जगह के बारे में आज हम आपको बता रहे है वहां आपको जरूर जाना चाहिए।
अमृतसर का स्वर्ण मंदिर
दुनियाभर में अपनी खास पहचान रखने वाले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर आपको जरूर जाना चाहिए। इस जगह पर देश विदेश से लोग पहुंचते है। आपको बता दें की स्वर्ण मंदिर सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से है एक है। मंदिर परिसर में ही पवित्र सरोवर भी है। सरोवर के बीचों बीच खूबसूरत स्वर्ण मंदिर स्थित है
क्या है खास
जानकारी के अनुसार स्वर्ण मंदिर बनने के पहले यहां सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी ध्यान लगाते थे। इस मंदिर को 24 कैरेट सोने से ढंका गया है, जिसके कारण इसका नाम स्वर्ण मंदिर है। स्वर्ण मंदिर में फ्री लंगर सेवा उपलब्ध रहती है। यहां भक्तों को लंगर परोसा जाता है।
pc- wikipedia.org,hindipa.com,aajkiawaaz.com
#Travel #Tips #Punjab #visit #Golden #Temple #Amritsar #mind #calm #lifestyle #News #Hindi