You are currently viewing Travel Tips: If you are going to this hill station then definitely enjoy these places| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने के लिए किसी बढ़िया से हिल स्टेशन को ढूंढ़ रहे है तो आज आपको बता रहे है ऐसी जगह के बारे में जहां आप जा सकते है और और मजे भी करके आ सकते है। ऐसी जगहों पर जाने के लिए आपको बस बैग पैक करना है और निकल जाना है। तो आइए जानते है उस जगह के बारे में।


परवाणू हिल स्टेशन 

आप घूमने के लिए परवाणू हिल स्टेशन जा सकते है। यहं जगह चंडीगढ़ से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। परवाणू में पहुंचकर आप बुहत कुछ चीजों को देख सकते है। यहां आप केबल कार का मजा भी ले सकते है। साथ ही रोपवे, बाइकिंग ट्रेल्स का आनंद उठा सकते है।


क्या है देखने को 

यहां आप आना चाहे तो कभी भी आ सकते है। यहां आप रोपवे की सवारी, माउंटेन बाइकिंग, ट्रैकिंग का मजा ले सकते है। साथ ही घूमने के लिए काली माता मंदिर, गोरखा किला, डगशाई आदि जगहों पर जा सकते है।

pc- wikipedia.org,shimlatourism.co.in,navbharat times

 


#Travel #Tips #hill #station #enjoy #places #lifestyle #News #Hindi