You are currently viewing Travel Tips: If you are going to Uttarakhand, then definitely see Chineshwar Waterfall here, you will be happy after seeing it.| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आप भी उत्तराखंड की यात्रा करने की सोच रहे है और आपका मन भी इस बार यात्रा के लिए उत्तराखंड का हो रहा है तो आज आपको बता रहे है ऐसी छोटी छोटी जगहों के बारे में जो आपको देखने में छोटी लगेगी, लेकिन खूबसूरती ऐसी की आप देखते ही रह जाएंगे। तो हो जाए यहां जाने का तैयार।


चिनेश्वर वाटरफॉल

आप अगर चौकोरी हिल स्टेशन घूमने आएं है तो आपको यहां के खूबसूरत झरने चिनेश्वर वाटरफॉल को जरूर देखना चाहिए। ये पूरे उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है। आपको बता दे की ये जगह छोटे-से गांव गरौण में है। यहां आपको चारों ओर चीड़ के घने पेड़ और वाटरफॉल दिखाई देगा।


क्या देख सकते है और

यहां आप चौकोरी हिल स्टेशन की खूबसूरती के साथ साथ यहां सुबह उगते और शाम को ढलते सूरज का नजारा देख सकते है। इसके साथ ही आप यहां पर उत्तराखंड के कुमाऊं में चाय के बागान भी देख सकते है। 

pc- amritvichar.com,raibaaruttarakhand.com,uttarapedia.com

 


#Travel #Tips #Uttarakhand #Chineshwar #Waterfall #happy #lifestyle #News #Hindi