इंटरनेट डेस्क। आप भी लोकर यात्रा करके थक चुके है और चाहते है इंटरनेशनल यानी के विदेश की यात्रा तो आप भी फिर देर नहीं करें और हो जाए तैयार और इस बार जाकर आए आप भी साउथ ईस्ट एशिया में मौजूद थाईलैंड। यह दुनिया की टॉप लोकेशन्स में से एक है। नेचर लवर्स से लेकर एडवेंचर लवर्स को यह जगह काफी पसंद आती है।
खाओ लक
आप थाईलैंड की यात्रा में खाओ लक जा सकते है। ये थाईलैंड की मशहूर ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में एक जगह है। बता दें की आप चाहे तो यहा की सोलो ट्रिप भी कर सकते है और चाहे तो आप ग्रुप में सफर कर सकते है। यहां आप बीच किनारे एन्जॉय करने के साथ-साथ अंडरवॉटर म्यूजियम भी देख सकते है।
सुखोथाई
इसके साथ ही आप थाईलैंड के सुखोथाई जा सकते है। यह 13वीं सदी से भी पुरानी जगह है। ऐसे में आप विदेश की हिस्ट्री जानना चाहते है तो आप सुखोथाई घूम सकते है। यहां घूमना आपका काफी शानदार अनुभव हो सकता है। सुखोथाई की सैर के दौरान आप कई ऐतिहासिक इमारतों का दीदार कर सकते हैं।
pc- lalitatimes.com,tv9 bharatvarsh,nationalgeographic.com
#Travel #Tips #travel #Thailand #time #country #beautiful #lifestyle #News #Hindi