You are currently viewing Travel Tips: If you want to travel abroad, then go to the neighboring country of India.| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आपने अभी तक अपनी यात्रा केवल और केवल भारत की ही की है और चाहते है की आप भी विदेश घूमकर आए तो आपको इस बार यात्रा इस देश की करनी चाहिए जिसे देखकर आप खुश हो जाएंगे। ऐसे में आपको बता रहे उस देश के बारे में जहां आप जा सकते है। 


म्यांमार 

इस बार की यात्रा में आप भारत के बिल्कुल पड़ोस में बसे म्यांमार जा सकते है। इसकी गिनती दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत देशों में होती है। इस देश में आप बागान, मंडाले, इनले और यांगून जगहों पर जा सकते है। यहां घूमने के लिए आपका ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं होगा।


वीजा की पड़ेगी जरूरत

यहां आप जाना चाहते है तो आपको वीजा चाहिए होगा। भारतीय लोगों को म्यांमार में घूमने के लिए 24 घंटे के भीतर ई-वीजा मिल जाता है। इसके साथ ही इस देश में भारतीय लोगों को वीजा ऑन अराइवल की भी सुविधा दी जाती है। ऐसे में आप बिना टेंशन यहां की यात्रा कर सकते है। 

pc- quora.com,tripadvisor.in,navbharat

 


#Travel #Tips #travel #neighboring #country #India #lifestyle #News #Hindi