इंटरनेट डेस्क। किले देखने और उसका इतिहास को जानने का मन हर किसी का होता है। अगर आपका भी होता है तो आज आपको बता रहे है 2300 फीट ऊंचे उस किले के बारे में जहां आप जा सकते है। ये किला महाराष्ट्र में है। लेकिन यहां जाना खतरे खाली नहीं है। यहा जाने के लिए आपको चढ़ाई में केवल पतली सी सीढ़ियां ही मिलेगी। इसके अलवा इसके दोनों तरफ खाई है। ऐसे में यहां जाना खतरे से खाली नहीं है।
पहले जानिए किले के बारे में
जानकारी के अनुसार किले का निर्माण बहमनी सल्तनत के समय में पनवेल और कल्याण किले पर नजर रखने के लिए किया गया था। पहले इस किले का नाम मुरंजन किला हुआ करता था, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के राज में इसका नाम बदल दिया गया। इसे देखने के लिए देश से बल्कि दुनियाभर से लोग यहां आते हैं।
कहां है ये किला
प्रबलगढ़ का किला महाराष्ट्र में स्थित है, इस किले की लोकप्रियता अलग है। ये किला माथेरान और पनवेल के बीच स्थित है। इसकी संरचना और ऊंचाई कुछ ऐसी है कि फोटो में देखने वाले लोगों को और भी आकर्षित कर देती है।
pc- india.com,wikipedia.org,punjabkesari.com
#Travel #Tips #dangerous #visit #fort #ditches #ways #lifestyle #News #Hindi