You are currently viewing Travel Tips: Make a plan to visit Chaukori Hill Station with children, you will be happy| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों में पहाड़ों पर घूमने का हर किसी का शौक होता है और हर कोई चाहता है की एक बार जरूर किसी हिल स्टेशन की यात्रा की जाए और घूमा जाए। ऐसे में आज आपको बता रहे है उतराखंड की ऐसी ही जगह के बारे में जहां आप जा सकते है और घूमने का आनंद उठा सकते है।


चौकोरी हिल

इस बार आप उत्तराखंड का चौकोरी हिल स्टेशन जा सकते है। यह जगह  वैसे तो  अल्मोड़ा से 180 किमी दूर है। लेकिन देखने और घूमने के लिए इतनी शानदार है की आपका मन ही यहां से वापस आने का नहीं करेगा। यह जगह चौकोरी हिल स्टेशन समुद्र तल से 2100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां से आप नंदा देवी और पंचकुला चोटी का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।


कैसे पहुंचे

अगर आप ट्रेन से चौकोरी जाना चाहते हैं, तो आपको किसी बड़े स्टेशन से यहां के लिए ट्रेन मिल जाएगी। सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन है। यहां से चौकोरी की दूरी 188 किमी है। काठगोदाम से आप बस या टैक्सी लेकर पहुंच सकते हैं।

pc- india.com,amar ujala,navbharat

 

 


#Travel #Tips #plan #visit #Chaukori #Hill #Station #children #happy #lifestyle #News #Hindi