You are currently viewing Travel Tips: Make a plan to visit here with friends, it is counted in good places| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आप भी दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो आपको आपको जरूर जाना चाहिए। वैसे भी नौकरी और परिवार का ध्यान रखने में आपको कम ही समय मिल पाता होगा। ऐसे में इस बार आप दोस्तों के साथ जाने का प्लान कर चुके है तो आज आपको बता रहे है आप कहा जा सकते है। 


जलियांवाला बाग

आप इस बार की यात्रा अृमतसर की कर सकते है। यहां आप जलियांवाला बाग देखने जा सकते है। इसका बहुत बड़ा ऐतिहासिक महत्व है, यह भारत के वीर क्रांतिकारियों की निशानी है। आपको बता दे यहां 13 अप्रैल 1919 को लोग शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे। लेकिन अंग्रेज सरकार ने निहत्थी भीड़ में गोली चलवा दिया था। जिसमें महिलाओं बच्चों समेत हजारों लोग शहीद हो गए थे।


दुर्गियाना मंदिर

इसके साथ ही आप अमृतसर में ही दुर्गियाना मंदिर भी जा सकते है। इस मंदिर के अंदर एक एक सुंदर सरोवर है। जानकारी के अनुसार इस सरोवर में भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की मूर्तियां तैरती हुई नजर आती है।’

pc- bbc,ndtv.in,ghumnekijagah.com

 


#Travel #Tips #plan #visit #friends #counted #good #places #lifestyle #News #Hindi