इंटरनेट डेस्क। आपने देश दुनिया में बहुत सी चीजे देखी होगी, लेकिन कभी कभी आपका मन भी कुछ ऐतिहासिक चीजों को देखने का करता होगा। ऐसे में भारत में आपको कई ऐसे स्मारक और इमारते देखने को मिलेगी जिनका अपना एक इतिहास है। ऐसे में आज आपको बता रहे है ऐसी ही जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है।
ताजमहल
उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखता है। ये प्रसिद्ध और खूबसूरत मकबरों में से एक है। प्यार का प्रतीक मानी जाने वाली ये इमारत मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाई थी। इस जगह पर मुमताज और शाहजहां की कब्र भी मौजूद हैं।
कैसे पहुंचे
यहा पर पहुंचने के लिए आपको किसी भी बड़े रेलवे स्टेशन से ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी, साथ ही आपको बस और टेक्सी की सुविधा भी मिल जाएगी। यहां आने के बाद आपको घूमने को तो बहुत कुछ मिलेगा ही साथ ही आप यहां की स्पेशल मिठाई का भी आनंद ले सकेंगी।
pc- navbharat,mediavigil.com,dilocious.com
#Travel #Tips #visit #historical #places #visiting #lifestyle #News #Hindi