You are currently viewing Travel Tips: Reach this beautiful place of Himachal with your partner, you will enjoy traveling| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आपकी शादी अभी नई नई हुई है और आप भी घूमने नहीं गए है तो अब आप जा सकते है। इस समय मौसम शानदार हो चुका है और मानसून की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में आपको घूमने के लिए एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जो आपको जरूर पसंद आएगी। तो हो जाए आप भी तैयार और घूम आए इस जगह पर।


नाहन जा सकते है

आप पार्टनर के साथ हिमाचल प्रदेश के नाहन जा सकते है। यह एक अनोखी और खूबसूरत जगह है। छुट्टियों में अधिकतर लोग घूमने के लिए यहां आते है। यहां आपको पहाड़ और प्रकृति देखने को मिलेगी। इसके साथ ही आप ट्रेकिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते है। यहां कई ऐतिहासिक मंदिर भी हैं।


क्या क्या है देखने को

यहां आप प्रकृति की सैर के साथ नौकायन और कैम्पिंग कर सकते है। साथ ही कालीस्थान मंदिर, विला राउंड, मॉल रोड, सुकेती फॉसिल पार्क, रेणुका झील जा सकते है। यहां आप हवाई, सड़क और ट्रेन मार्ग से पहुंच सकते है। 

pc- herzindagi.com,parbhat khabar

 


#Travel #Tips #Reach #beautiful #place #Himachal #partner #enjoy #traveling #lifestyle #News #Hindi