You are currently viewing Travel Tips: Rishikesh’s Neem Beach is no less than a heaven, make a plan to visit| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। ऋषिकेश अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां पर खूबसूरत पर्यटक स्थलों की कोई कमी नहीं है। अगर आपका अभी घूमने का प्लान है तो ऋषिकेश चले जाएं। अभी यहां की खूबसूरती आपको बहुत ही पसंद आएगी।

 

आज हम आपको यहां के नीम बीच के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो रिवर राफ्टिंग यात्राओं के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर आप सुबह के उगते सूरज के साथ टहल सकते हैं। इस बीच पर जाने से आपको शांति का अनुभव होता है। नीम बीच प्रकृति प्रेमियों और रोमांच पसंद करने वालों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। 


आप यहां पर अपने परिवार या पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। यहां की खूबसूरती सभी को पसंद आएगी। आप आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लें। ये टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। अभी यहां पर चारों और आपको हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। 

PC:  navbharattimes, rishikeshdaytour

 


#Travel #Tips #Rishikeshs #Neem #Beach #heaven #plan #visit #lifestyle #News #Hindi