You are currently viewing Travel Tips: Sri Lanka and Pakistan also have temples of Lord Shiva, very interesting stories are attached| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आपका मन भी इस सावन मास में विदेश घूमने का है और आप भी चाहते है की ऐसे देशों की यात्रा की जाए जहां भगवान शिव के मंदिर भी हो तो आज आपको बता रहे है उन मंदिरों और देशों के बारे में जहां आप भगवान शिव के दर्शन तो करेंगे ही साथ ही आप आराम से घूम भी सकते है।


श्रीलंका में है मुन्नेस्वरम मंदिर

इस बार आप श्रीलंका चले जाए। यहां आप भगवान शिव के दर्शन कर सकते है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस मंदिर का संबंध भगवान राम और रावण से माना जाता है। बताया जाता है की भगवान राम ने रावण पर जीत हासिल करके यहीं पर भगवान शिव की पूजा की थी। इसी कारण ये मंदिर रामायण काल से जुड़ा हुआ है।


पाकिस्तान में कटासराज शिव मंदिर

इसके साथ ही आप पाकिस्तान में भी जा सकते है, यहा भी आप शिव मंदिर जा सकते है। वैसे कहा जाता है कि पाकिस्तान के इस शिव मंदिर का इतिहास 900 साल पुराना है। इस मंदिर का इतिहास भगवान शिव और माता सति के अलावा पांडवों से भी जुड़ा हुआ है। शिवरात्रि और सावन के दौरान इस मंदिर में अलग ही रौनक रहती है।

pc- ndtv.in,srilankatravelpages.com,wikipedia.org

 


#Travel #Tips #Sri #Lanka #Pakistan #temples #Lord #Shiva #interesting #stories #attached #lifestyle #News #Hindi