You are currently viewing Travel Tips: The journey of these two places will settle in your mind, you will want to go again and again| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क।  आप भी इस बार की वेकेशन में घूमने के लिए किसी अच्छी सी और ठंडी सी जगह की तलाश कर कर रहे और चाह रहे है की वहां घूमने के लिए आपको अच्छी जगह मिल जाए तो आज आपको बता रहे है उन्ही जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है और इन छुट्टियों का आनंद ले सकते है। 


उत्तरकाशी, उत्तराखंड

आप नेचर के ज्यादा करीब है तो आप को एक बार उत्तरकाशी की यात्रा करनी चाहिए। सैर के लिहाज से आपके लिए उत्तरकाशी बेस्ट है। यहां आप खेदी वाटरफॉल, नचिकेता ताल झील, शिवानंद कुटीर, मनेरी बांध और तपोवन कुटी जा सकते है। इसके साथ ही आप स्वामी शिवानंद आश्रम भी जा सकते है और यहा से आप योग भी सीख सकते है।


कोयंबटूर, तमिलनाडु

इसके साथ ही आपका मन अगर इस बार साउथ साइड जाने का है तो आप तमिलनाडु में कोयंबटूर भी जा सकते है। यहां आपको देखने को बहुत कुछ मिलेगा। यहा आप योग साधना और प्रकृति का आनंद ले सकते है। यहां स्थित आदियोगी शिव की विशाल प्रतिमा बहुत ही मनमोहक है।

pc- holidayrider.com,pahadiglimpse.com,navbharat times

 


#Travel #Tips #journey #places #settle #mind #lifestyle #News #Hindi