इंटरनेट डेस्क। महादेव एक ऐसा नाम जो सावन में हर किसी के मन में बसता है। ऐसे में आप भी इस सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा कर रहे है और आप भी चाहते है देश विदेश के मंदिरों के दर्शन तो आज आपको बता रहे है उन मंदिरों के बारे में, जो विदेशों में स्थित है।
मुक्ति गुप्तेश्वर मंदिर ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में भी भगवान शिव का यह बड़ा मंदिर है। यह भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर को मुक्ति गुप्तेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर का संबंध 13वें ज्योतिर्लिंग से है। सावन के दौरान यहां खासी रौनक देखने को मिलती है।
इंडोनेशिया में प्रमबनन मंदिर
इसके साथ ही इंडोनेशिया में भी भगवान शिव का मंदिर है। यह मंदिर प्रमबनन मंदिर के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म के लोग यहां ज्यादा संख्या में मौजूद हैं और यहां कई मंदिर भी है। आपको बता दें की यह मंदिर इंडोनेशिया के जावा में है। यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में पहचाने जाने वाले इस मंदिर का परिसर काफी बड़ा है।
pc- theindiantelegraph.com,booksfact.com,
#Travel #Tips #temples #Lord #Shiva #country #lifestyle #News #Hindi