You are currently viewing Travel Tips: These places are great to visit in monsoon| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। मानसून की शुरूआत हो चुकी है और देशभर में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में आप भी घ्ूामने जाने का प्लान बना रहे है या फिर अगस्म की छुट्टियों में जाएंगे तो आज आपको बताने जा रहे है उन जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है। ऐसे में आपको बनाना चाहिए यहां का प्लान।


पंचगनी

आप इस बार की यात्रा में महाराष्ट्र के पंचगनी जा सकते है। घूमने के लिहाज से यह बड़ी ही शानदार जगह है। यहां का हरा-भरा वातावरण आपको बहुत पसंद आएगा। साथ ही आप यहां प्रकृति को बड़ी पास से निहार सकेंगे। अगर आप नेचर लवर हैं तो आपको यह जगह जरूर पसंद आएगी।


शिलांग 

मानसून में आप इस बार शिलांग की यात्रा भी कर सकते है। यहां की ट्रिप भी आपकी यादगार होेगी। यहां के झरनों और घाटियों की खूबसूरती आपको बहुत पसंद आएगी। ऐसे में आप एक बार इस मौसम यहां जरूर घूमने आ सकते है।

pc- punjabkesari.in, amarujala.com,bongparrot.com

 


#Travel #Tips #places #great #visit #monsoon #lifestyle #News #Hindi