इंटरनेट डेस्क। आप भी अभी घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो आपको भी जाना चाहिए। इसका कारण यह है की यह मौसम ही ऐसा है और इस मौसम में हर कोई घूमने जाता है। ऐसे में आप भी इस बार बड़े ट्यूरिस्ट स्पोट पर जाने की बजाय छोटे ट्यूरिस्ट स्पोट को चुने यहां आपको भीड़ भी कम मिलेगी।
मालणा, हिमाचल
इस बार आप हिमाचल के मालणा जा सकते है। इसका कारण यह भी है की इन जगहों के बारे में कम ही लोगों को पता है। मालणा एक ऐसी ही जगह जो अपनी नेचुरल ब्यूटी के साथ एक अलग ही दुनिया अपने अंदर बसाए हुए है। मालणा में घूमने के लिए आपको कई लोकेशन मिल जाएगी।
सेथन गांव
इसके साथ ही आप हिमाचल के सेथन गांव भी जा सकते है। यह एक शांत और प्राकृतिक सुंदरता वाली जगह हैं। यहां की खूबसूरती भी आपके दिलों दिमाग में छा जाएगी। सेथन गांव को सेथल वैली के रूप में भी जाना जाता है, ऐसे में आप एक बार यहां की यात्रा कर सकते है।
pc- news18 hindi,lifeberrys.com,twitter.com
#Travel #Tips #hill #station #Himachal #visit #lifestyle #News #Hindi