You are currently viewing Travel Tips: This place has its own identity all over the country, must visit here| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। वैसे तो देशभर में आपको कई अच्छी और बढ़िया जगह देखने को मिल जाएगी। लेकिन आप इस बार कुछ ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करना चाह रहे है और चाहते है की किसी बढ़िया सी जगह पर जाया जाए और घूमा जाए तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए। 


हुमायूं का मकबरा

इसके साथ ही आपको दिल्ली में स्थित, हुमायूं का मकबरा भी देखने को मिलेगा। ये भी ऐतिहासिक जगह है। स जगह को मुगल सम्राट हुमायूं के लिए बनाया गया था। इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है। इस मकबरे की शानदार वास्तुकला काबिले तारीफ है।


गोल गुम्बज

कर्नाटक के बीजापुर में स्थित गोल गुम्बज को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है। यहां आदिल शाही राजवंश के शासक मोहम्मद आदिल शाह का मकबरा है। यह मकबरा अपने विशाल गुंबद के लिए अपनी पहचान रखता है। इसकी अनूठी वास्तुशिल्प डिजाइन लोगों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है। 

pc- drishtiias.com,holidayrider.com,oyorooms.com

 


#Travel #Tips #place #identity #country #visit #lifestyle #News #Hindi