You are currently viewing Travel Tips: This Sawan you can also visit this temple of Lord Shiva located abroad| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। सावन का पवित्र महीना चल रहा है और आप भी भगवान शिव की पूजा करते है तो आपको इस बार बताने जा रहे है ऐसे शिव मंदिर के बारे में जो विदेश में है। ऐसे में आप यहा पूजा पाठ भी कर सकते है और घूम भी सकते है। ऐसे में आप इस बार जा सकते है नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने। 


पशुपतिनाथ मंदिर

पशुपतिनाथ मंदिर हिंदुओं की आस्था का केन्द्र है। जानकारी के अनुसार यह मंदिर काठमांडू के देवापाटन गांव में बागमती नदी के तट पर स्थित है और भगवान शिव को समर्पित है। यहां हर साल हजारों की संख्या लोग पहुंचते है। नेपाल के साथ साथ अन्य देशों के लिए भी यहां आते है। 


क्या है विशेष

इस मंदिर में भगवान शिव की पंचमुखी मूर्ति है। इस मूर्ति तक पहुंचने के लिए मंदिर में चांदी के चार दरवाजे हैं। आपको बता दें  यह मंदिर रोजाना सुबह 4 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक खुलता है। बताया जाता है की पशुपतिनाथ मंदिर का ज्योतिर्लिंग पारस पत्थर के समान है। 

pc- asianetnews.com,zee news,sadhguru.org


 

 


#Travel #Tips #Sawan #visit #temple #Lord #Shiva #located #lifestyle #News #Hindi