इंटरनेट डेस्क। आप भी भगवान भोले के अनन्य भक्त है और इस सावन मास में आप उनकी सेवा पूजा में लगे है तो आज आपको बता रहे है एक ऐसे ही मंदिर के बारे में जो अपने आप में विशेष पहचान रखता है। इस मंदिर को देखने के लिए भारत से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है और ये मंदिर है नेपाल में।
नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर
जी हां आप नेपाल मे स्थित पशुपति नाथ मंदिर मे इस बार सावन के महिने में दर्शन के लिए जाए। यहां पहुंचकर आपको बहुत ही अच्छा लगेगा। साथ ही आपका घूमना भी हो जाएगा। यह मंदिर नेपाल के काठमांडू में है और इस मंदिर में भगवान भोले की प्रसिद्ध प्रतिमा है जिससे बड़ी रौचक धार्मिक कथा भी जुड़ी हुई है।
पांडवो से बताया जाता है संबध
वैसे आपको बता दे की इस मंदिर का संबंध पांडवों से हैं और ये भगवान शिव को समर्पित है। यहा हजारों की संख्या में देसी और विदेशी यात्री आते हैं। पशुपतिनाथ मंदिर की खूबसूरती भी देखने लायक है।
pc- webdunia,asianetnews.com,zee news
#Travel #Tips #Shiva #temple #located #Nepal #related #Pandavas #visit #monsoon #lifestyle #News #Hindi