इंटरनेट डेस्क। जून का महीना आधा जा चुका है और अब जुलाई की शुरूआत होने वाली है। इसके साथ ही बारिश का मौसम भी शुरू हो चुका है और आप भी इस मौसम में घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो आज आपको बता रहे है की आप कहा घूमने के लिए जा सकते है। ऐसे में इस बार आप कनार्टक का प्लान बना सकते है।
कूर्ग जाए
आप इस मौसम में कर्नाटक के कूर्ग जा सकते है। यह घूमने के लिए अच्छी जगह है। इस जगह को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। वैसे यह जगह अपने ठंडे वेदर और यहां के हरे भरे चाय, मसालों के बागान फेमस है। यहां आपको घूमने के लिए इतनी जगह मिलेगी की आपका समय खत्म हो जाएगा पर घूमने की जगह नहीं।
क्या क्या देख सकते है
आप अपनी इस यात्रा में तडियांडमोल पीक, राजा की सीट, मदिकेरी किला, ओंकारेश्वर मंदिर, नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान जा सकते है। साथ ही आप यहां बारापोल नदी पर राफ्टिंग कर सकते हैं, पुष्पागिरी वन्यजीव अभयारण्य में घूम सकते हैं।
pc- hindusatn,hindi.scoopwhoop.com,adotrip.com
#Travel #Tips #time #visit #Scotland #India #forget #place #lifestyle #News #Hindi