You are currently viewing Travel Tips: This time you should also visit the Attari-Wagah border, you will be filled with enthusiasm| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आपने आज तक अगर भारत पाकिस्तान की बॉर्डर नहीं देखी है तो आपको एक बार जरूर इसे देखना चाहिए। ऐसा इसलिए कर हर भारतीय के लिए अपने देश और सेना को जानना जरूरी है। ऐसे में इस बार आप घूमने का प्लान पंजाब का बनाए और यहां पर आप अटारी-वाघा बॉर्डर पर जाए, आपको यहां मजा आ जाएगा।


अटारी-वाघा बॉर्डर

इस यात्रा मे आप अपने परिवार, दोस्तो के साथ भी जा सकते है। यह जगह भारत और पाकिस्तान का बॉर्डर है और इसे अटारी-वाघा बॉर्डर के नाम से जाना जाता है। यह जगह अमृतसर से करीब 28 से 30 किलोमीटर क दूर है। आप यहां बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखकर खुश हो जाएंगे और आपके खुद के अंदर एक जोश भर जाएगा। 


हॉल बाजार

यहां के बाद आप घूमने के लिए अमृतसर के हॉल बजार भी जा सकते है। आपको खरीददारी करने का मन है तो आप यहां से खरीददारी भी कर सकते है। यहां आपको खरीदेने के लिए हर चीज मिल जाएगी और वो भी सही दाम में।

pc- holidayrider.com, wikitrip.in, amarujala,wikitrip.in

 


#Travel #Tips #time #visit #AttariWagah #border #filled #enthusiasm #lifestyle #News #Hindi