इंटरनेट डेस्क। इस बार की गर्मी की छुट्टिया समाप्त हो चुकी है और उसके साथ ही अब आपका घूमने का प्लान आगे की और खिसक गया है और आप भी इस बार विदेश की यात्रा करना चाहते है तो आपको बता रहे है उन जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है और शानदार नजारों का आनंद ले सकते है।
ऑस्ट्रेलिया
आप अगर विदेश जाना चाहते है तो आप ऑस्ट्रेलिया का ट्यूर कर सकते है। ये जगह देखने में बड़ी ही खूबसूरत है और साथ में रोचक और आकर्षक भी। ऑस्ट्रेलिया में आप घूमने के लिए पर्थ शहर जा सकते है। ये अपने खूबसूरत बीचेस के लिए मशहूर है। ये पूरा इलाका रेगिस्तान से समुद्र में मिला हुआ है।
क्या है देखने को
यहां आप समुद्र किनारों का तो आनंद ले ही सकते है। समुद्र और रेगिस्तान के मिलते हुए नजारों को देख सकते है। इसके अलावा आप यहां नाइट में घूमने का आनंद भी उठा सकते है। ऐसे में आप यहा का प्लान कर सकते है।
pc- quora.com,theroad-islife.com,.idilicos.com
#Travel #Tips #time #plans #lifestyle #News #Hindi