You are currently viewing Travel Tips: You can also go on a foreign trip with your family this time| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आप भी परिवार के साथ में घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो फिर आपको देर करने की जरूरत नहीं इस बार आप भारत के बाहर की यात्रा कर सकते है। इस यात्रा पर जाकर आप तो खुश होंगे ही साथ ही आपका परिवार भी खुश हो जाएगा। ऐसे में आपको इस यात्रा के लिए तैयार हो जाना चाहिए।


बुल्गारिया यूरोप का देश

इस बार आप अपने परिवार को बुल्गारिया लेकर जा सकते है। यह यूरोप के दक्षिण पूर्वी भाग में स्थित है और काफी ज्यादा लोकप्रिय भी है। आपको बता दें की यात्रा के लिए ये सबसे सस्ते यूरोपीय देशों में से एक है। यहां आपको घूमने के लिए बढ़िया लोकेशन मिल जाएगी। यहां की सिटीज भी आपको खूब पसंद आएगी।


एस्टोनिया भी है घूमने लायक 

इसके साथ ही आप एस्टोनिया भी जा सकते है। यह घूमने लायक और बाल्टिक देश है। इस देश की संस्कृति देखकर आपको मजा आ जाएगा। ये कार और मोटरसाइकिल से घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह हैं। ऐसे मंे आप यहां जा सकते है। 

pc- dailymotion.com, istockphoto.com, news18 hindi


 

 


#Travel #Tips #foreign #trip #family #time #lifestyle #News #Hindi