You are currently viewing Travel Tips: You can also see the Himalayan Mountains by visiting these places| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। घूमने के लिए देश दुनिया में कई ऐसी जगह है जहा आप जब भी जाते है आपको कुछ नया ही देखने को मिलता है। ऐसे में आपको आज ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां आप जा सकते है ओर वहां की कुछ खूबसूरत और अच्छी जगहों को देख सकते है। इस जगह को मुनस्यारी के नाम से जाना जाता है


बिरथी वॉटरफॉल

अगर आप यहां की यात्रा कर रहे है तो आप यहा एक नेचुरल वॉटरफॉल है जहां जा सकते है। इस जगह को बिरथी वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है। यह मुनस्यारी से 35 किमी दूर है। आपको बता दें की यहां 126 मीटर की ऊंचाई से झरना गिरता है। हरे भरे परिवेश के साथ यह जगह सूकुन देने वाली है।


नंदा देवी

इसके साथ ही आप चाहे तो नंदा देवी भी जा सकते है। यह मुनस्यारी का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है। यहां से पंचाचूली और हिमालय पर्वत का नजारा साफ देख सकते है। यहां की दूसरी मुनस्यारी से 2 किमी है। इसके बारे मे बताते है की यह मंदिर, 1000 साल पुराना है और आज भी अच्छी तरह से संरक्षित है।

PC- twitter, hindustan, chardhamtours.in

 


#Travel #Tips #Himalayan #Mountains #visiting #places #lifestyle #News #Hindi