You are currently viewing Travel Tips: You can also see these historical places while traveling to Delhi| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आप भी इतिहास को जानने और घूमने का शौक रखते है तो आज आपको बता रहे है कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जो आपको जरूर पसंद आने वाली है। साथ ही आपको यहां पर उनका इतिहास भी जानने का मौका मिलेगा।  तो आइए जानते है इनके बारे में और फिर आप बना ले यहां जाने का प्लान


कुतुब मीनार

इसके साथ ही आप चाहे तो कुतुब मीनार भी देखने के लिए जा सकते है। यह दिल्ली की मशहूर इमारतों में से एक है। दस जगह को मुख्य रूप से अपनी विशाल मीनार के लिए जाना जाता है। कुतुब मीनार परिसर में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद और इसमें दिल्ली सल्तनत के दूसरे शासक इल्तुतमिश की कब्र है।


सफदरजंग का मकबरा

अगर आप इसके साथ ही आगे और कुछ देखना चाहते है तो आप दिल्ली स्थित सफदरजंग का मकबरा भी जा सकते है। यह मुगल साम्राज्य के एक प्रमुख राजनेता नवाब सफदरजंग का विश्राम स्थल है। इसकी वास्तुकला में आपको मुगल और फारसी शैलियों झलक देखने को मिलेगी। 

pc- aaj tak,hindikiduniya.com,wikimapia.org

 


#Travel #Tips #historical #places #traveling #Delhi #lifestyle #News #Hindi