इंटरनेट डेस्क। आपने इस बार गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बनाया और आप किसी कारण नहीं जा सके है तो आप इस बार अगस्त में आने वाली छुट्टियों में घूमने के लिए जा सकते है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है की आप अपनी इस यात्रा के दौरान घूमने के लिए कहा जा सकते है।
अंडमान और निकोबार द्वीप
आप भी अगर समुद्र का आनंद लेना चाहते है और देखना चाहते है नीले पानी से घिरा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तो आप यहां जा सकते है। यहां पहुंचकर आपको कई शानदार चीजे देखने को मिलेगी। ऐसे में आप एक बार अगस्त में यहां की यात्रा कर सकते है।
क्या है स्पेशल
यहा आपको इसमें 52 द्वीप देखने को मिलेंगे। ये द्वीप समूह मूंगा और समुद्री जीवन विविधता के लिए पहचाना जाता है। यहां आप पाषाण युग की संस्कृति और औपनिवेशिक विरासत को भी देख सकते है। साथ ही कई वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का आनंद भी ले सकते है।
pc- achhikhabar.com,aaj tak,adotrip.com
#Travel #Tips #visit #Andaman #Nicobar #Islands #enjoy #traveling #lifestyle #News #Hindi