इंटरनेट डेस्क। आप की हाल ही में शादी हुई है और आप भी अभी तक घूमने नहीं जा सके है तो आपको इस बार घूमने जाने के लिए कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे है जो आपके और आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगी। ऐसे में आप प्लान करे और निकल जाए बैग पैककर इन जगहों के लिए।
कियारीघाट
आप भी हिमाचल प्रदेश की यात्रा करें और यहा पर आप घूमने के लिए शिमला से 22 किमी दूर कियारीघाट जाए। यहां घूमकर आपको जीवन का एक सुखद अनुभव होगा। यह बहुत ही सुंदर और मन मोहक जगह है जो आपको जरूर पसंद आएगी। यहां आप महाराजा के महल और ब्रिटिश सेटलमेंट ऑफ डगशाई जा सकते है।
चैल
इसके अलावा आप यहा से आगे घूमने के लिए चैल जा सकते है। यहां से आपको हिमालयी क्षेत्र का अनुभव होने लगेगा और आप घूमकर खुश हो जाएंगे। इसे पटियाला की शीतकालीन राजधानी के रूप में भी जाना जाता है। चैल में आपको चैल पैलेस, पत्थरों से बना कुंभ शिव मंदिर और इसके साथ ही और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
pc- onefivenine.com,travelholicq.com,nari.punjabkesari.in
#Travel #Tips #visit #beautiful #places #Himachal #partner #lifestyle #News #Hindi