You are currently viewing Travel Tips: You can also visit these forts of Delhi, you will get to know a lot| lifestyle News in Hindi

इंटरेनट डेस्क। आप भी पुराने किले को देखने का शौक रखते है और साथ ही इतिहास को जानने का भी मन है तो आपको कुछ ऐसी जगहों की यात्रा करनी चाहिए जहां आपको ये सभी चीजे एक साथ मिल जाएगी। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है और कहा की यात्रा कर सकते है।


राय पिथौरा किला

आपने शायद पहले नाम सुना होगा और नहीं तो आज आपको बता देते है इस किले के बारे में यह दिल्ली का पहला किला राय पिथौरा के नाम से जाना जाता है। राय पिथौरा के बारह दरवाजे थे, लेकिन इनकी संख्या दस बताई गई हैं। यह अब दिल्ली के मालविय नगर में है।


तुगलकाबाद किला 

इसके साथ ही आप दिल्ली में तुगलकाबाद किला भी जा सकते है। दिल्ली सल्तनत के तुगलक वंश के संस्थापक गयासुद्दीन तुगलक ने सन 1321 में इसका निर्माण करवाया था। जो कि अब एक खंडहर के रूप में बदल चुका है। यहां भी आप आ सकते है। 

pc- nativeplanet.com,myglobalodyssey.com,historyofindia1.com

 


#Travel #Tips #visit #forts #Delhi #lot #lifestyle #News #Hindi