इंटरनेट डेस्क। आप भी कभी 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर गए है, अगर नहीं तो आपको इस बार जाना चाहिए। भगवान महाकाल को तीनों लोकों का स्वामी माना गया है। ऐसे में आपको यहां की यात्रा एक बार जरूर करनी चाहिए। वैसे सावन महीने की शुरूआत बस होने ही वाली है और इस महीने में आप भी यहां जा सकते है।
देखे भस्म आरती
आप भगवान महाकाल के दरबार में जा रहे है तो आप यहां की भस्म आरती जरूर देखे। यहां दिन की शुरुआत भस्म आरती से होती है। भगवान महाकाल के भस्म आरती में शामिल होने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप भी यहा जा रहे है तो पहले यह काम करवाले।
महाकाल लोक देखे
इसके साथ ही आप महाकाल मंदिर के बाहर बने महाकाल लोक को भी देख सकते है। यहां का नजारा रात को बहुत ही शानदार होता है। यहां की लाइटिंग और सुंदरता आपको जरूर पसंद आएगी। ऐसे में आप यहां का प्लान कर सकते है। महाकाल लोक में भगवान भोलेनाथ, बजरंगबली समेत देवी-देवताओं और ऋषियों की मूर्ति लगाई गई है।
pc- punjab kesri,tv9 bharatvarsh,jagran.com
#Travel #Tips #visit #Mahakaleshwar #month #Sawan #lifestyle #News #Hindi