You are currently viewing Travel Tips: You should also reach these places in the weekend, the place is worth seeing| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आप भी दिल्ली घूमने जा रहे है या फिर किसी काम से जा रहे है और आपके पास एक दिन का समय है तो आप दिल्ली में घूम सकते है। ऐसे में आज आपको बता रहे है दिल्ली में एक दिन में घूमने वाली उन जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है और घूमकर आ सकते है।


लाल किला

दिल्ली के प्रसिद्ध किलों में से एक हैं और हजारों पार्यटक इसे देखने के लिए जाते है। ऐसे में आप भी यहा जा सकते है। लाल बलुआ पत्थर से बना है यह किला कारिगरी का खास नमुना है। मुग्ल राजा शाह जहान ने इसे बनाया था और इसे बनने में 9 साल लगे थे।


सलीमगढ़ किला 

इसके अलावा आप दिल्ली में ही सलीमगढ़ किला भी जा सकते है। यह 1546 में बना था। तब यहां सूरी राजवंश का दिल्ली पर शासन था। सलीमगढ़ किले को औरंगजेब ने जेल में बदल दिया था, जबकि अंग्रेजों ने 1857 में इसे अपने सेना शिविर में बदल दिया था। 

pc- jansatta, twitter.com,flickr.com

 


#Travel #Tips #reach #places #weekend #place #worth #lifestyle #News #Hindi