You are currently viewing Travel Tips: You should also visit these forts of Rajasthan during the rainy season| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। मानसून आने वाला है और उसके साथ ही गर्मी कम हो जाएगी और मौसम हो जाएगा सुहावना। ऐसे में आप राजस्थान का प्रोग्राम बना रहे है तो आप जरूर आए। यहा का राजशाही वैभव पूरी दुनिया में फैमस है। ऐसे में आप यहां के किलों की सेर करें और यहां का इतिहास जाने।


कुंभलगढ़ फोर्ट    

आप कुंभलगढ़ फोर्ट जाए। यह राजस्थान मेवाड़ का दूसरा सबसे बड़ा और खास किला माना जाता है। यह किला उदयपुर से लगभग 80 किलोमीटर है। इस किले का नाम  यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज साइट्स में शामिल है। कुंभलगढ़ किले को महाराणा प्रताप का जन्मस्थान भी कहा जाता है। 


रणथंभोर फोर्ट

इसके साथ ही आप रणथंभोर फोर्ट जा सकते है। आपकों ये जगह खास तौर पर पसंद आने वाली है। यह भी राजस्थान के खूबसूरत किलों में शामिल है। रणथंभोर किले के पास नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व भी है आप इसे भी देख सकते है।

pc- danik bhaskar,news18,atlasobscura.com

 


#Travel #Tips #visit #forts #Rajasthan #rainy #season #lifestyle #News #Hindi