इंटरनेट डेस्क। गर्मियों की छुट्टिया समाप्त हो चुकी है और आप इन छुट्टियों में किसी कारण से घूमने नहीं जा सके है तो कोई नहीं। इस बार आप अभी या जुलाई के महीने में घूमने जाने के लिए प्लान बना सकते है। ऐसे में आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है।
कनाताल
इस बार की यात्रा में आप उत्तराखंड के नैनीताल के पास छोटे से हिल स्टेशन कनाताल की यात्रा करें। पहाड़ों में बसे इस राज्य में कई ऐसे हिल स्टेशन हैं जो लोगों को पसंद आते है। लेकिन इस हिल स्टेशन के बारे में लोगों को कम ही पता है। ऐसे में आप यहां जा सकते है।
क्या मिलेगा देखने को
आप कनाताल जा रहे है तो आपको वादियों से घिरा एक खूबसूरत हिल स्टेशन दिखेगा। यह ऐसी जगह है जहां कम ही लोग पहुंचते है। यहां बहने वाली नदी और पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता आपको दीवाना बना देगी।
pc- nativeplanet.com,herzindagi.com,navbharat
#Travel #Tips #hill #station #Uttarakhand #visit #lifestyle #News #Hindi