टल गया कोई हादसा…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शनिवार रात मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी मुरादाबाद से लखनऊ की ओर जा रही थी। बताते हैं कि मालगाड़ी को प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर जाना था पर पटरी क्रेक होने से वह प्लेटफॉर्म नंबर दो पर चली गई। प्लेटफॉर्म दो पर कोई ट्रेन न होने से बड़ा हादसा टल गया। लखनऊ से आने वाली यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ, ऐन वक्त पर उनके प्लेटफॉर्म बदलने पड़े।
हादसा रात करीब साढ़े दस बजे शंटिंग के दौरान हुआ। जब प्लेटफॉर्म नंबर तीन की बजाय मालगाड़ी प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंच गई और उसके कोच नंबर 22 और 23 डिरेल हो गए। प्लेटफॉर्म पर मालगाड़ी डिरेल होने की सूचना से रेलवे प्रशासन सकते में आ गया।
रेलवे स्टाफ समेत आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। संचालन दुरुस्त कराने के लिए रेल पथ कैरिज एंड वैगन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी आ गए। मालगाड़ी के क्षतिग्रस्त कोचों को फिर पटरी पर लाने के लिए रोजा (शाहजहांपुर) से दुर्घटना राहत ट्रेन को बुलाया गया है। इस बीच मालगाड़ी के आगे के कोच लेकर इंजन को रवाना कर दिया गया। पूरी तरह ट्रैक रात में दुरुस्त होने की उम्मीद जताई जा रही थी।
#Coaches #Goods #Train #Derailed #Bareilly #Amar #Ujala #Hindi #News #Live