You are currently viewing Two Participants Died 22 Hospitalised During Mumbai Marathon – Amar Ujala Hindi News Live

Two participants died 22 hospitalised during Mumbai Marathon

Mumbai Marathon
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रविवार को मुंबई मैराथन 2024 के दौरान मरीन ड्राइव पर दो प्रतिभागियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मैराथन में भाग लेने वाले 22 लोगों को डिहाइड्रेशन और अन्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुंबई पुलिस ने बताया कि 75 वर्षीय प्रतिभागी राजेंद्र चांदमल बोरा को पूरे 42 किलोमीटर की मैराथन दौड़ के दौरान दिल का दौरा पड़ा। बोरा मरीन ड्राइव पर अचानक गिर गए, जिससे आसपास खड़े लोगों ने उन्हें बॉम्बे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनके निधन का कारण दिल का दौरा बताया।

दूसरी तरफ, 46 वर्षीय एक अन्य प्रतिभागी सुवरदीप बनर्जी की भी मैराथन के दौरान ही बेहोश होने से मौत हो गई। बनर्जी वर्ली से मैराथन में भाग ले रहे थे। वो अचानक गिर पड़े। पुलिस उन्हें नायर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बनर्जी की मौत का कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।

मुंबई पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) के तहत मामले दर्ज किए हैं। दोनों घटनाओं की जांच जारी है। इस बीच, टाटा मुंबई मैराथन में रविवार को इथियोपिया के धावकों का दबदबा रहा। गत चैंपियन हेले लेमी बेरहानु ने पुरुषों की, जबकि अबरैश मिनसेवो ने महिलाओं की दौड़ जीती।






#Participants #Died #Hospitalised #Mumbai #Marathon #Amar #Ujala #Hindi #News #Live