आरोपी बदमाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नोएडा में हुई गैंगवार में गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या करने वाले दो शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शूटर कुलदीप और अब्दुल कादिर ने गैंगवार में सूरज मान की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। शूटरों ने उसपर 18 गोलियां चलाई थीं। दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी हैं। इनकी गोलियां से दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इनके कब्जे से छह कारतूसों के साथ दो अत्याधुनिक स्वचालित पिस्तौलें बरामद की गई हैं।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि नोएडा में रहने वाला सूरज मान 19 जनवरी को घर के पास स्थित जिम जा रहा था। तभी तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और उस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। आरोपियों ने कुल 18 गोलियां चलाईं थीं। इनमें से पांच सूरज मान को लगी थीं। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मकोका मामले में जेल में बंद परवेश मान नीरज बवानिया गैंग का प्रमुख सदस्य है। परवेश मान और लॉरेंस बिश्नोई-गोगी गैंग के सदस्य कल्लू खेड़ा के बीच काफी समय से गैंगवार चल रही है और इन गैंगवार में काफी लोगों की मौत हो चुकी है।
#Shooters #Killed #Gangsters #Brother #Arrested #Encounter #Amar #Ujala #Hindi #News #Live