इंटरनेट डेस्क। क्रिकेट में अपने नाम का लोहा मनवाने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के हर फॉर्मेट में सुपर है। इसके साथ ही वो कमाई के मामले में भी एक नंबर है। इस समय वो दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। आपको बता दें की विराट ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए और क्रिकेट से करोड़ों कमाते हैं।
1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली की नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गई है। खबरों के अनुसार उनकी कुल कमाई का अनुमान 1050 करोड़ लगाया जा रहा है। वह बीसीसीआई से सालाना 7 करोड़ रुपए सैलरी के तौर पर कमाते हैं। इसके अलावा वह आईपीएल से हर साल 15 करोड़ रुपये कमाते हैं।
इसके साथ ही विराट कोहली ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए एक दिन का 7 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो वह मिंत्रा, वीवो, नोइस, फायर बोल्ट, टू यम्मी, एमआरएफ, टिसो, स्टार स्पोर्ट्स और रेगन जैसे कई ब्रांड्स के लिए एंडोर्समेंट करते है। वहीं कोहली इंस्टाग्राम पर हर प्रमोशनल पोस्ट के लिए लगभग 8 करोड़, ट्विटर पर ट्वीट के लिए 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
pc- jagran.com
#Virat #Kohli #King #terms #earning #net #worth #crossed #crores #income #source #sports #News #Hindi