सर्दी का प्रकोप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ठंड का सितम बढ़ रहा है, इससे लोगों को धूप भी नसीब नहीं हो रही है। राजधानी के कई इलाकों में बुधवार को शीत दिवस (कोल्ड डे) दर्ज किया गया। पहाड़ों से आने वाली सर्द हवा दिन में भी ठिठुरन बढ़ा रही है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा। उधर, अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से चार डिग्री कम रहा। सुबह से ही कोहरा छाया रहा। आसमान में बादल छाए रहे, इससे धूप भी अच्छे से नहीं खिली। दृश्यता घटने से लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ा है।
आईजीआई एयरपोर्ट समेत दिल्ली के दूसरे कई इलाकों में सुबह सफदरजंग इलाके में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई। इस दौरान हवा उत्तर पश्चिम दिशा की ओर से चलीं। वहीं, हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से राजधानी में ठिठुरन बढ़ा रही है। प्रादेशिक मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को पारा लुढ़केगा इस दौरान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, आसमान साफ रहेगा और सुबह से समय हल्के से मध्यम स्तर पर कोहरा छाए रहने की आशंका है।
#Weather #Forecast #Cold #Wind #Increased #Chill #Day #Delhi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live