
दिल्ली में बढ़ी ठंड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आने वाले दिनों में राजधान के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। सुबह की सर्दी शिमला के बाद कल जम्मू को भी पीछे छोड़ चुकी है। यह सिलसिला अब जारी रहने वाला है क्योंकि बर्फीली हवा से दिल्ली की सुबह रविवार को जम्मू से भी ठंडी रही। राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जम्मू का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहा। पहाड़ों पर बर्फबारी से सर्द हवा मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा रही है। सुबह-शाम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
#Weather #News #तज #स #बदल #रह #ह #मसम #बरफल #हव #न #दलल #म #बढई #ठठरन #अब #कडक #क #सरद #दग #दसतक #Mausam #Jankari #Delhi #Morning #Remained #Colder #Jammu #Sunday #Due #Icy #Wind