इंटरनेट डेस्क। मानसून की शुरूआत हो चुकी है और अनुमान है की आज मानसून पूरे देश में सक्रिय हो जाएगा। इसके साथ ही पूरे देश में बारिश आने वाले तीन महीनो तक जारी रहेगी। इसके साथ ही कुछ दिनों से देश में मानसून की दस्तक के बाद से ही केरल, महाराष्ट्र, हिमाचल और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो सप्ताहांत के अंत तक दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसके साथ ही मानसून ने भीषण गर्मी से जूझ रहे मैदानी क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को हिमाचल और उत्तराखंड के के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है।
वहीं बात राजस्थान की करें तो राजस्थान में कुछ जिलों में भी बारिश हुई है। लेकिन कही भी भारी बारिश की कोई खबर नहीं है। हालांकि आज और कल 29 और 30 जून को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की पूरी संभावना मौसम विभाग की और से जताई जा रही है।
pc- naidunia
#Weather #update #आज #पर #दश #म #सकरय #हग #मनसन #रजसथन #क #कई #जल #म #ह #सकत #ह #बरश